बलरामपुर /एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में  संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित सप्तदिवसीया संस्कृत संभाषण कार्यशाला का समापन
 कार्यशाला के अंतिम दिवस का प्रारंभ आज के मुख्य अतिथि डॉक्टर माधव राज द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय श्री गोविंद राम जी एवं इस कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर जेपी पांडेय जी तथा पूर्व प्राचार्या एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो० प्रमिला तिवारी एवं संभाषण कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ तदुपरांत विभागाध्यक्ष पूजा मिश्रा जी द्वारा कार्यशाला के समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना हेतु उद्बोधन किया गया।
शगुन के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने छात्र-छात्राओं को संस्कृत में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा समस्त छात्रों को शुभकामनाएं दी गई। प्राचार्य जी द्वारा इस कार्यशाला को एक अच्छी पहल बताते हुए  समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को तथा आयोजकगण को शुभकामनाएं दी गई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं संस्कृत संभाषण की पुस्तक प्रदान की गई। मुख्य प्रशिक्षक विनीत सिवाच तथा रामांश शुक्ल द्वारा सभा को उद्बोधित किया गया और संस्कृत में रोजगार संबंधी अवसर पर अपना वक्तव्य दिया।
अंत में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।
संयोजक भावना सिंह जी द्वारा इस कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं सह संयोजक ए के दीक्षित जी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके अतिरिक्त अतिथि के रूप में शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो० प्रकाश चंद्र गिरि, श्री प्रखर त्रिपाठी, अनिल पांडेय जी एवं विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने