नैनीताल उत्तराखंड में फोटोग्राफी कला के लिए हरदा के संजय कुमार को मिला सम्मान

हरदा जिले के एक युवा को अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया है। जानकारी के अनुसार
उत्तराखंड प्रदेश के नैनीताल में 6 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीयस्तर पर फोटोग्राफी कार्यशाला, प्रसिद्ध फोटोग्राफर धर्मेंद्र शर्मा इंदौर के द्वारा आयोजित की गई थी। 
जिसमे पूरे देश से 40-45 फोटोग्राफरो को शामिल होने का अवसर मिला। जिसमे प्रदेश स्तर पर हरदा के युवा संजय प्रजापत को शामिल होने का अवसर मिला था। उसमे उनके द्वारा अपनी फोटोग्राफी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें देश के प्रसिद्ध मेंटर राजा अवस्थी, रायपुर छत्तीसगढ़  एवं  विपुल शर्मा, चंडीगढ़ के द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात है कि संजय हरदा के एक उभरते हुए फोटोग्राफर है जो अपनी फोटोग्राफी कला के लिए जाने जाते है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यो और नेपाल से आए 40-45  छायाकारों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। आयोजन में  प्रतिभागियों को चित्रों में निखार लाने की विधि के बारे में सिखाया, फोटोग्राफी एवं सिनेमैटोग्राफी एवं नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी। संजय की सफलता पर परिवार और इष्ट मित्रो ने बधाई दी है।

सम्पर्क  97543 20132

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने