उतरौला बलरामपुर शनिवार शाम को उतरौला के मदरसा जामिया अली हसन अहले सुन्नत की ओर से उर्से सरकारे कला का एहतिमात किया गया है। मदरसे में स्थित अताए रसूल जामा मस्जिद में बाद नमाजे मगरीब कुरआन खानी किया गया, और बाद नमाजे ईशा के बाद एक तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें हज़रत मौलाना मोहम्मद अशरफ आलम सिमनानी ने हुजूर सरकारे कला के जीवन और उनके दीनी ख़िदमात पर विस्तार रूप से रोशनी डाली। तकरीर समापन के बाद सौ सवालों पर आधारित इस्लामिक ज्ञान एवं जनरल नालेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मदरसा के छात्रों ने प्रतिभाग किया। केरत में प्रथम गुलाम हुसैन, द्वितीय मोहम्मद हशमत आलम,और मोहम्मद जैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।नातियां कलाम में अब्दुल कलाम प्रथम, मोहम्मद अशफाक द्वितीय, मोहम्मद सरफराज तृतीय रहे। तकरीर के सवालात में महफूज अशरफ प्रथम, मोहम्मद मुअज़्ज़म द्वितीय, मोहम्मद इकबाल ने तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इनके अलावा प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले अन्य सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। प्रबंधक अबुल हसन खान ने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुबारकबाद पेश किया। तथा अन्य छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
 सलातो सलाम के बाद मुल्क में अमन-चैन की दुआ के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया गया। मौलाना एजाज रजा हशमती, मुफ्ती महबूब आलम, नजमुल कादरी, कारी लियाकत सहित कई उलमाए किराम मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने