पीड़ित पत्रकार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही ना करके पुलिस ने उल्टे उसी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज कर दिया मुकदमा।

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली पुलिस के एकपक्षीय मनमानी कार्यवाही से त्रस्त हिंदी दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नकार के मजरा मुलायम पुरवा निवासी पीड़ित संदीप कुमार शुक्ल पुत्र बाबू लाल शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गये पत्र में कहा है कि वह चचरी प्रहलाद गंज संपर्क मार्ग के किनारे अपने खेत मे गांव के समीप आवास का निर्माण करवा रहा है। बीते सत्ताईस दिसंबर 2023 की शाम करीब पांच बजे लेबर व मिस्त्री की छुट्टी करने के बाद वह गांव के ही महेश से बातचीत कर रहा था तभी वहाँ राजिंदर गोस्वामी पुत्र कल्पनाथ व एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से निकले और उक्त दबंग लोगों ने गाड़ी रोककर पीड़ित पत्रकार को मां बहिन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। हल्ला गुहार सुनकर गाँव के लोग दौड़े आये तभी दबंग व्यक्ति जान से मारने की धमकी व पीड़ित की पूर्व में गिट्टी मौरंग आदि सामान की चोरी स्वयं द्वारा किये जाने  की बात कहते हुए चले गए।
पीड़ित ने उसी समय उक्त घटना की आनलाइन शिकायत की एवं अपने स्थानीय चौकी में भी एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कर्नलगंज पुलिस द्वारा घटना के तीन दिन बाद उल्टे पीड़ित पत्रकार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
एम पी मौर्या
हिंदी संवाद न्यूज़
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने