राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का पूजित अक्षत को हाशिम पारा के ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार गुप्ता व रवीन्द्र  कमलापुरी,बलरामपुर के राधे विक्रम गुप्ता आदि लोगों ने घर-घर जाकर अक्षत देकर निमंत्रण दिया।
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम हाशिम पारा में भी अक्षत वितरण को लेकर घर-घर में आये श्रीराम। 
श्रीराम के भक्तों ने अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत को लेकर ग्राम हाशिम पारा में घर-घर पहुंचा रहे हैं निमंत्रण।
उतरौला बलरामपुर  विधान सभा तहसील उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाशिमपारा में एक भव्य जुलूस निकालकर जय श्री राम के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया,वहा के विभिन्न मंदिरों से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा में महिला पुरुष व बच्चे सभी लोग डी जे के धुन पर नाचते और झूमते हुए दिखाई दिए। हाशिम पारा के ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार गुप्ता व ग्राम सभा के तरफ से इस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया,आयोजकों ने इस अक्षत शोभा यात्रा को निकालने के लिए विशेष इंतजाम भी किए थे, इस दौरान डी जे की धुन पर नाचते हुए राम के भक्त गण लोग नजर आए। हाशिम पारा के प्रधान रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस परिक्रमा के दौरान सभी भक्ति गण रंग में रंगे भक्तों का यहीं पहचान था, कि आज के उत्सव को देखते हुए ऐसा ही लगता है कि ये तो अभी झांकी है और पूरी पिक्चर रामजन्म भूमि उत्सव वाले दिन देखी जा सकेगी। जिसमें रवीन्द्र कुमार गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण बलरामपुर ने बताया  कि ये उनकी पांच सौ साल की तपस्या और संघर्षमय जीवन की ही परिणाम है। इतनी तादाद में भगवान राम के प्रति हम श्रद्धा और विश्वास को देख रहे हैं.आज का दिन सौभाग्य शाली दिन होने के साथ-साथ गौरव शाली का दिन भी है.इस भव्य आयोजन को कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता। ग्राम हाशिम पारा की भव्य जुलूस में कई हजारो से भी ज्यादा महिला पुरुष बच्चे इस शोभा यात्रा मे शामिल रहे। जिसमें ग्राम हाशिम पारा के भाजपा नेता लालजी तिवारी ने बताया, कि ये एक तरह से सनातन के प्रति समाज को जोड़ने का काम किया है।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम चन्द्र गुप्ता, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा,पूर्व जिला रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, जिलाध्यक्ष वैश्य समाज के राम सजीवन तिवारी, लाल जी तिवारी,राधे विक्रम गुप्ता,रमेश चन्द्र निषाद, डाक्टर विनोद कुमार,रमेश तिवारी,अभिषेक गुप्ता,मंगल प्रसाद गुप्ता कमलापुरी,जीतू गुप्ता, अनुज प्रसाद गुप्ता, विनोद जयसवाल, दीपक गुप्ता, रामदीन गुप्ता, वेचन लाल गुप्ता, विनोद यादव, अशोक कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता सहित हजारों की संख्या में शामिल रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने