जौनपुर। राष्ट्रगान और शंखनाद कर तिरंगा यात्रा हुआ रवाना, उमड़ा जनसैलाब 

आखिल भारतीय जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पांडेय यात्रा में हुए शामिल

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर में शुक्रवार को कार्यक्रम रुद्रा यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष एडवोकेट रूद्रा दुबे के नेतृत्व में निकाला गया। जिसमें भूतपूर्व सैनिक का एक संगठन जो वर्दी ग्रुप के नाम से जाना जाता है, अध्यक्ष सुशील पांडेय सहित संगठन के तमाम साथियों के लिए उपस्थित रहे। 

मुंगरा चौक पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा राष्ट्रगान किया गया, आवाज सुनकर थाना प्रभारी थाना परिसर में ही अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान प्रोटोकॉल का पालन करते हुए , तिरंगे को सलामी दिया। तिरंगा यात्रा प्रतापगढ़ रोड स्थित बस स्टैंड से निकलकर थाने के पास पहुंचा। जहां वर्दी ग्रुप भूतपूर्व सैनिकों द्वारा झंडा फहराया गया तो लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहरिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख व आखिल भारतीय जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, विशिष्ट अतिथि अभिषेक सिंह अंशु छात्र नेता, राजन त्रिपाठी जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष जौनपुर, जज सिंह अन्ना करणी सेना के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह साहेब, रोहित ब्राह्मण को अंगमवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया। 

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में अपार जनसमूह देखकर बहुत खुशी हुई है और समस्त वीर सपूतों को नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी एवं उसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। यात्रा में शामिल हुए लोग हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति गीत पर नाचते गाते हुए चल रहे थे और नगर भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। 

वर्दी ग्रुप संगठन के शामिल होने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले सारे क्रांतिकारी आज मौजूद हो उनके सर पर लगी टोपी और वर्दी पर लगे मेडल देखने से लग रहा था कि सुभाष चंद्र बोस के द्वारा बनाई गई “आजाद हिंद फौज” की सेना साक्षात दिखाई दे रही हो। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी युवाओं और उपस्थित लोगों में जोश और जुनून दिखाई दे रहा था। 

तरहठी में निकाला गया 151 फीट लंबा तिरंगा यात्रा

मुनीम बिंद पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी मुंगराबादशाहपुर और उनके साथियों द्वारा नान्हू का पूरा बाबा साहेब की प्रतिमा से तरहठी बाजार तक 151 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया। जो समूचे गांव में होते हुए वापस अपने जो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच समाप्त हुआ। भारी संख्या में ग्रामवासी इस यात्रा में शामिल हुए जो वंदे मातरम, बाबा साहेब अमर रहें और इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे और देशभक्ति गीत पर नृत्य करते हुए दिखाई दिए। तरहठी बाजार में यात्रा का समापन हुआ जहां पर वीर सपूतों को याद कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान मुनीम बिंद पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी मुंगराबादशाहपुर, सुनील यादव प्रधान फत्तूपुर, रविशंकर गौतम प्रधान रामपुर, बिंद कुमार प्रधान पकड़ी, सुनील पाल, गुरुदीन प्रधान बाभनपुर, अमर बहादुर बिंद प्रधान छनेहता, अमित दुबे, मो कैफ नटवर लाल, डॉ उमाशंकर बिंद सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने