आज जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम उच्च तकनीकि शिक्षण संस्थान के नियोजन विभाग प्रमुख व अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र एवं यांत्रिकी विभाग के विभागध्याक्ष श्री श्याम सुंदर गुप्ता के अथक प्रयासों के फलस्वरूप बीस से ज़्यादा छात्रों  का चयन महिका पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड में हुआ । बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के चयनित छात्र अरविंद कुमार,रितेश कुमार पांडेय,शिव कुमार ओझा,सनी रंजन,प्रिंस जयसवाल,प्रेम सागर प्रजापति,गोपाल पासवान,शिव सागर चौधरी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों और संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल के मार्गदर्शन को दिया।इस प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी देते हुए संस्थान के मीडिया प्रभारी व प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय श्री अवनीश कुमार मिश्र ने बताया की महिका पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड अपने क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है इसका संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आना संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया की संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीस छात्रों का चयन इस प्रतिष्ठित कंपनी में हुआ है। उन्होंने बताया की मंदी के बावजूद इस वर्ष संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी उत्साहजनक है और अब तक आधा दर्जन से अधिक कंपनिया संस्थान में प्लेसमेंट के लिए आ चुकी है जिनमें मुख्य रूप से ध्रुत वायर लिमिटेड ने संस्थान के पचास छात्रों को नौकरी दी थी।संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी व आईटीएम ग्रुप के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी का आभार प्रकट किया और आगे भी उनके निर्देशों का पालन करने हेतु तत्पर हुए। इस प्लेसमेंट में मुख्य रूप संस्थान के कार्यकारिणी निदेशक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक श्रीं डीके सिंह,कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव, शहबाज़ अहमद ,विभागाध्यक्ष वीके पटेल, सीओई अमित कौशल, आईटीआई प्राचार्य आरबी सिंह, डिप्लोमा प्राचार्य संजय कुमार,सहायक आचार्य शीतेश कुमार द्विवेदी,प्राचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह,सहायक आचार्य बबीता भास्कर, सहायक आचार्य आनंदिता सिंह, अभय चौधरी,सतीश कुमार,राहुल चौधरी, विशाल कुमार, रीना प्रजापति,सिस्टम एडमिन हरेंद्र मिश्र, से योगदान सराहनीय रहा।

    हिन्दी संवाद न्यूज़ से
    रिपोर्टर वी. संघर्ष
     9140451846
      बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने