बिहार के टीचर दहशत में, नई नियुक्ति के बाद थोड़ी सी लापरवाही के कारण शिक्षकों को निलंबित और बर्खास्त किया जा रहा

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक शिक्षा को लेकर काफी सख्त हैं। BPSC के माध्यम शिक्षकों की नौकरी मिल रही है। वहीं शिक्षकों द्वारा थोड़ी सी असावधानी पर शिक्षकों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई भी हो रही है। पहला मामला सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के सिरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय के इतिहास विषय के जयमंगल सिंह के खिलाफ हुई। जहां एसटी एससी एसटी थाना की पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें अगले आदेश तक के लिए बर्खास्त कर दिया गया।

सीतामढ़ी जिले के बोखरा अंचल के कुरहर माध्यमिक उच्च विद्यालय की अध्यापिका सुमन कुमारी का है। जहां 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक अवकाश ली थी। जिनकी छुट्टी की स्वीकृति नही मिली और बिना स्वीकृत कराये हुए ही वह अवकाश पर चली गयी। जब विभाग स्पष्टीकरण पूछा, तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद डीईओ ने तत्काल निलंबित कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने