राजकुमार गुप्ता 
मथुरा जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा प्रथम बैठक का आयोजन मथुरा संरक्षक दिनेश पंकज के नेतृत्व में हीरा गार्डन ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा किया, बैठक में मथुरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने पहुंचकर संगठन को मजबूत बनाने में अपने सहयोग का पूर्ण समर्थन किया। मथुरा जिले के हर तहसील से पत्रकारों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि पत्रकार को अपने मूलभूत कर्तव्यों का निर्वाहन करने में क्या क्या समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को सुनने बाला जनपद में कोई नहीं। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा और जिला संयोजक द्वारा सभी पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा का स्पष्ट आदेश है कि हमारे संगठन का प्रथम दायित्व पत्रकार सुरक्षा उसका निर्वाहन हर परिस्थिति में होना चाहिए। बैठक की शुरुआत जिला संयोजक दिनेश पंकज ने गोवर्धन के दिग्गज पत्रकार देवेंद्र कौशिक (डीके कौशिक) की असमय मृत्यु होने पर दुख जाहिर करते हुए कहा डीके कौशिक का असमय जाना मथुरा जनपद के पत्रकार जगत की हानि बताते हुए सभी पत्रकार साथियों सहित दो मिनट का मोन धारण कराया। मथुरा के दिग्गज वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल जी श्रोतीय द्वारा डीके कौशिक के परिवार को आर्थिक मदद की मांग करने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मिलने का विचार व्यक्त किया। जनता यूनियन के संवाददाता दिनेश आचार्य द्वारा सभी पत्रकारों को तथ्य आधारित पत्रकारिता करते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाने को प्रेरित किया । रीडर मैसेंजर के संवाददाता प्रवीण मिश्रा द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी पत्रकारों को संगठित होकर अपने कार्य कर बिना डरे पत्रकारिता करते रहने का सफल मंत्र दिया। अपनी मथुरा न्यूज मैं अपनी छाप छोड़ने वाले युवा पत्रकार प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा युवा पत्रकारों को संगठन से जुड़ने के लाभों से अवगत कराया। न्यूज 81 के जिला संवाददाता अभिषेक सिंह का कहना था कि मथुरा जनपद में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद लगातार अच्छे मुद्दो को लेकर चल रही है जिससे पत्रकारों को आने वाले समय में बहुत लाभ मिलेगा। मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार बीपीएस खुराना द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद को मजबूत करने का भरोसा दिलाते हुए मथुरा जनपद के सभी पत्रकारों को एक बैनर तले आकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए जिससे मथुरा जिला प्रशासन सभी पत्रकारों को सम्मान की भावना से देखने लगे। जेपीएन 7न्यूज के जिला संवाददाता सतेंद्र यादव द्वारा पत्रकार हित पर कार्य करते हुए हर पत्रकार को एक नजर से देखते हुए राजनीति बनाने का विचार रखा संगठन में हर पत्रकार को विना शुल्क लिए अपने संगठन के साथ सदस्य बनाने को कहा। बैठक में मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल श्रोतिय, दिनेश आचार्य, दिनेश पंकज, प्रदीप मिश्रा, सतेंद्र यादव, नरेश सैनी, राजू ठाकुर, टिकेंद्र सिंह, मुकेश सिंह राजावत, तेज सिंह ठाकुर, मोहन श्याम, नंद किशोर शर्मा, शैली अग्रवाल, एचपी सिंह, रविकांत, विपिन सैनी, प्रदीप मिश्रा, रवि पंडित, प्रतीक चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, निरंजन धुरंधर,केके अरोड़ा, बंटी पत्रकार, बीपीएस खुराना, सोनल कुमारी। पंकज शर्मा, हीरा फार्म हाउस के संचालक माधव पहलवान आदि गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने