*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में नोडल अधिकारी एएचटीयू/एसजेपीयू *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक श्री बृजनंदन राय* की अध्यक्षता में आज दिनांक-29.01.2024 को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में   एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई/(एसजेपीयू) की समन्वय गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया l
 जिसमें मानव तस्करी , अनैतिक देह व्यापार एवं महिलाओ और बालको के उत्पीडन, पाक्सोएक्ट, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बालविवाह की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमो एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये। तथा समय –समय पर इस सम्बन्ध में मा0 न्याया0 द्वारा पारित निर्णयों एवं उक्त क्रम में जारी शासनादेशों से अवगत कराया गया । उपरोक्त गोष्ठी व कार्यशाला में उपस्थित, स्वास्थ विभाग से डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी, अभिषेक सिंह 50बीएन एसएसबी से, सुखदेव वर्मा ग्रामीण बौद्ध कल्याण सेवा संस्थान से, ओमप्रकाश पंचशील समाज कल्याण से, सीडब्ल्यूसी से ज्योत्सना कुमारी व राकेश श्रीवास्तव,संतोष कुमार गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर ( सदस्य), राणा प्रताप सिंह आरपीएफ से , जीतेंद कुमार भारती अभियोजन कार्यालय , लालचंद विश्वकर्मा व गोविंद कुमार श्रम विभाग से, देवतादीन पांडेय भारतीय जन कल्याण सेवा संस्थान से करण त्रिपाठी समाज कल्याण विभाग से सरवन कुमार नायक, सरवन कुमार नायक वर्ल्ड विजन इंडिया से तथा जनपद  के सभी थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी /कर्म0गण ने प्रतिभाग किया ।

    हिन्दी संवाद न्यूज़ से
     रिपोर्टर वी. संघर्ष
     9140451846
         बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने