सादुल्लाह नगर बलरामपुर 
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रेहरा बाज़ार विकास खण्ड के ग्राम घाघरा व बैरिया सुर्जनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा शामिल हुए विधायक व ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया ।
विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम घोघरा पहुंची है तथा यहां लोगों में अत्यंत उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पहुंचकर लोग अपनी पात्रतानुसार आवश्यक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं। सभी लोगों तक आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धि विकसित भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  कृषि के लिए आधुनिक उपकरणों के उपयोग से युवाओं में कृषि के प्रति रुचि जागृत होगी वहीं इसकी लागत में भी कमी आएगी। कार्यक्रम में बैरिया सुर्जनपुर व घोघरा के ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, राघव राम यादव, रामपाल यादव,मनीष कुमार राय,महेश वर्मा, अखिलेश सिंह,रामकरन मिश्रा,शिवबहादुर सिंह, हरिवंश सिंह, गंगाराम वर्मा, राजकरन वर्मा, मनोज पाँडेय, राधेश्याम, राजेश कुमार, राकेश, प्रमोद, अरविंद, मुन्नालाल, पंकज, दीप नारायण, गोपाल आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने