जौनपुर। जज सिंह अन्ना लगातार कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

अन्ना ने बताया कि नगर के रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन जनता प्रदर्शन कर रही है और जब तक इटहरा कोदहू बाईपास रेल ओवरब्रिज नहीं बनाया जाता तब तक जनता मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करती रहेगी और 4 जनवरी को रेल रोको आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगी। यदि मांगी नहीं मानी जाती तो जनता ने कहा कि 4 फरवरी को भी धरना प्रदर्शन बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर होगा। जनता में इटहरा कोदहू बाईपास नहीं बनने के कारण जनता में आक्रोश बहुत ज्यादा व्याप्त है जबकि सरकार 10 वर्ष पहले ही 58 करोड रुपए इटहरा कोदहू बाईपास बनाने के लिए दिया था। लेकिन पत्थर गड्डी होने के बाद भी यह बाईपास नहीं बना और किसानों का उचित मुआवजा आज तक नहीं दिया गया। इसलिए जनता 4 जनवरी को रेल रोको आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को बिवश है और इसका ज्ञापन समस्त अधिकारियों के पास दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने