आज दिनांक 16.12.2023 को केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा एक शोध सहयोग गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में डा. जेरी मलायर, सहायक अधिष्ठाता , ओकलाहाम स्टेट यूनीवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रो. रनजीथ रामानाथन, शोध समन्वयक, ओकलाहामा स्टेट यूनीवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं डा. अभिनव उपाध्याय, यूनीवर्सिटी आफ केनेटीकट, संयुक्त राज्य अमेरिका ने सहभागिता की। गणमान्य अतिथियों के साथ केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में बकरी क्षेत्र विकास के लिए किये जा रहे शोध कार्यो के विभिन्न पहलुओं पर आपसी सहयोग हेतु चर्चा की गई।

इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा. मनीष कुमार चेटली द्वारा वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे उत्तकृष्ठ शोध कार्यो तथा संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों से अवगत कराया। इन गणमान्य अतिथियों द्वारा संस्थान की प्रयोगशाला एवं पशु प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया तथा संस्थान में चल रहे शोध कार्यो एवं प्रबन्धन का अवलोकन किया गया एवं अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना के अन्तर्गत बकरी पालक महिलाओं को ट्रेनिंग किट एवं सोलर टार्च वितरित की गई। इस कार्यक्रम सफल संचालन डा. के. गुरूराज, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. ए. के. दीक्षित, प्रधान वैज्ञानिक, डा. चेतना गंगवार, वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा डा. मुकेश भकट , प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. एम. के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष, डा. रवीन्द्र कुमार प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष, डा. नितिका शर्मा , वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. गोपाल दास, प्रधान वैज्ञानिक व अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे।


सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि वह संबंधित समाचार को अपने अखबार/न्यूज़ चैनल पर उचित स्थान देने की कृपा करें एवं खबर छपने उपरांत खबर को cdn.cirg@gmail.com या 8630402641, 9149378138 पर भेजने की कृपया करे । बकरी पालन से संबंधित शोध एवं तकनीकी संबंधी खबरों को किसान एवं बकरी पालकों तक पहुंचने में आपके सहयोग के लिए संस्थान आपका सदैव आभारी रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने