जौनपुर। इलाज के दौरान हमले में घायल महिला ने तोड़ा दम
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिददीकपुर गांव में 16 नवम्बर को घर पर चढ़कर किये गये हमले में गंभीर रूप से घायल सावित्री देवी की ट्रामा सेण्टर में मौत हा गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि उक्त गांव में घर पर चढ़कर धारदार हथियार से मार कर तीन लोगों को जख्मी कर दिए। इस दौरान मारपीट कर घर में रखे सामानों को तोडफोड कर आगजनी कर लूटपाट किया था।सिद्दीकपुर में एडवोकेट दयाराम सोनकर का परिवार घर पर दो दर्जन वाहनों पर सवार होकर चार दर्जन से अधिक लोग धारदार हथियार असलहा लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद 55 वर्षीय सुभाष सोनकर को मारपीट कर घायल कर दिया। वहां मौजूद उनकी 50 वर्षीया पत्नी सावत्रिी देवी को भी रात डंडे धारदार हथियार से सर पर कई वार किया। पति-पत्नी मरणासन्न होकर गिर गए और दयाराम सोनकर को भी मारपीट दिया। इसके बाद दबंगों ने वहां घर में घुसकर सोफा बिस्तर फूक दिए, फ्रिज कूलर और कार को तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया। घर मे रखें 5 लाख नगदी भी लूट ले ले गए।
पुलिस ने भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री समेत उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत 23 लोगों पर लूटपाट आगजनी मारपीट के विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know