सिद्धार्थनगर के इटवा के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के अंतर्गत जिगनाशुक्ल में रक्षाराम के घर से अर्जुन प्रसाद शुक्ल के घर तक सीमेंटेड खण्डजा के मानक विहीन व ठेकेदार से काम कराए जाने व जांच कराकर पेमेंट किए जाने के सम्बंध मे 
दिया शिकायती पत्र 
     ग्राम पंचायत के जिगिनाशुक्ल मे सिमेंटेड ईट जो लगया जा रहा है वह मिट्टी पाट कर कराया जा रहा है।
उसमे जो ईट तथा सीमेंट व बालू का रेसियो है वह मानक से एक दमविपरीत है ग्राम प्रधान व रोजगारसेवक के देखरेख मे सीमेंट के ईट के नीचे एक भी इंच रोडा का गिट्टी नही तोड़ा गया और न ही गावँ के मनरेगा मजदूर द्वारा काम कराया जाता है जबकि बगल के ग्राम पंचायत के लेबर मेलाराम को ठेका दे कर कराया जाता है। ठेकेदार मेलाराम से पुछा गया तो बयान दीये है कि हमे प्रधान 250 रुपया प्रति मीटर मिट्टी पाट कर सीमेंट का ईट लगाने का ठेका दिये है। गावँ के अन्य लोग भी मौजूद थे हमारे ग्राम पंचायत मे एक भी बैठक नही किया गया है सदस्यो से ना तो कोई राय लिया जाता है इसलिए हमारे ग्राम पंचायत मे सन 2021 से बैठक न होने के कारण कोई सही समाजहित में काम नहीं हो रहा है इसलीये बैठक कराकर ही कोई काम का प्रारम्भ किया जाना जरुरी हैँ
प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा हैँ कि उक्त बिन्दु पर विशेष रुप से जाँच कराकर ही भुगतान किया जाना ग्राम समाज के न्याय हित मे होगा
 



 श्याम नंदन शुक्ला
  सिद्धार्थनगर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने