भारत – नेपाल सीमा पर चौकी सोनौली की पुलिस ने फर्जी परिचय पत्र बनाने और वाहन चालकों से डरा धमकाकर अवैध वसूली करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

SP महाराजगंज डॉ कौस्तुभ द्वारा भारत – नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु अभियान के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में व ASP आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं CO नौतनवां श्रीमती आभा सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह की अगुवाई में चौकी प्रभारी अंकित कुमार सिंह एवं हमराही कांस्टेबल मनीष सिंह प्रथम और मनीष सिंह द्वितीय द्वारा जांच प्रार्थना के क्रम में चौकी क्षेत्र सोनौली के वार्ड नंबर 10 राम-जानकी नगर से सुमित जायसवाल पुत्र हृदय जायसवाल व मुस्तफा हुसेन पुत्र इंतजा हुसेन द्वारा फर्जी हस्ताक्षर व कूटरचित परिचय पत्र तैयार करने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं./150/2023 धारा 419/468/471/384 भादवि पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त के लिखवाये जाने की बात को लेकर अभियुक्तगणों द्वारा आने जाने वाले वाहनों के चालकों से वसूली करना व अभद्रता करने के संबंध में अन्तर्गत धारा 151सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों को विधिक कार्रवाई हेतु नौतनवां न्यायालय भेजा गया। जहां से उप जिला मजिस्ट्रेट नौतनवां द्वारा जिला कारागार महराजगंज 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

रिपोर्टर - धीरेंद्र द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने