राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।थाना मांट क्षेत्र के गांव गढ़ी बाल किशन के रहने वाले मुकेश तिवारी ने देसी गाय के गोबर से बने साज सज्जा तथा पूजा में प्रयुक्त होने वाले कई प्रकार के आइटम बनाए हैं
मुकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि इस काम को चालू हुए करीब दो माह हुए हैं जिसमे अभी चार महिलाएं काम कर रही है
ये महिलाए स्वयं सहायता समूह की गोपांगनाओ के द्वारा किया जा रहा है राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह काम कर रहा है
दीपावली के उपलक्ष में एक गिफ्ट पैक तैयार किया है जिसमे देसी गाय के गोबर से तैयार किए गए हैं
इस पैक गिफ्ट में छोटे दीपक बड़े दीपक लक्ष्मी गणेश धूपवत्ती स्टेंड 
शुभ लाभ स्वास्तिक ओम श्री  छोटे गणेश आदि पैक किए गए हैं
इसके अलावा धूपवत्ती श्री यंत्र राधा जी के चरण  बैठे हुए गणेश जी  महात्तमा बुद्ध और विभिन्न प्रकार के आर्टिकल बनाए जाते हैं
मुकेश तिवारी के अनुसार ये सभी गिफ्ट पैक राजीव भवन मथुरा में सभी विभागों में सी डी ओ के आदेश बिक्री किए जायेंगे
राष्ट्रीय आजीविका मिशन की अध्यक्ष तुषा तिवारी ने बताया कि इन सभी का निर्माण मथुरा जिले में कही कही हो रहा है जो आगे चलकर और भी कई जगह काम शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि गाय के गोबर में पाउडर मिलाकर ये देशी आइटम तैयार किए जाते हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने