वृन्दावन। श्री रंगनाथ मंदिर बड़ा बगीचा स्थित मैदान में श्रीराम लीला कमेटी वृन्दावन ट्रस्ट (पंजी.) के द्वारा चल रहे 12 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्रीराम की भव्य बारात समूचे नगर में अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।श्रीराम बारात में सर्वप्रथम भगवान गणेश, अयोध्या नरेश दशरथ महाराज, गुरु विश्वामित्र, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न आदि के अलावा अन्य तमाम दो दर्जन से अधिक झांकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं।राम बारात में ढोल, नगाड़े, शहनाई, बैंड-बाजे आदि के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गईं।
इस राम बारात का नगर वासियों ने जगह - जगह आरती उतारकर, पुष्प वर्षा कर एवं स्वल्पाहार कराकर भव्य स्वागत किया।समूचा नगर भगवान श्रीराममय हो गया। चहुओर जय सिया राम के नारे लगाए गए।गोपीनाथ बाज़ार से प्रारम्भ होकर यह राम बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्रीराम लीला स्थल पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मुख्य संस्थापक आचार्या रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल, मुख्य संयोजक पण्डित श्रीगोपाल वशिष्ठ, उपाध्यक्ष भीमसैन अग्रवाल (चक्की वाले), महामंत्री अनिल गौतम, मंत्री अजय अग्रवाल (मूर्ती वाले), कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित, व्यवस्थापक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख भाजपा नेता पंडित योगेश द्विवेदी, संयोजक सुधीर शुक्ला, अलौकिक शर्मा, पवन गौतम, शुभम अग्रवाल, डॉ. राधाकांत शर्मा व राम बारात संयोजक गिरीश सर्राफ आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know