मिर्जापुर। चुनार, राजगढ़ थाना व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किये गए।पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाये जा रहे आठ गोवंश बरामद  किये गए। बुधवार को थाना चुनार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप पर कुछ राशि गोवंशो को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जाने लगी कि इस दौरान एक पिकअप तेज रफ्तार में आती हुई दिखायी दी। पिकअप चालक द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देख कुछ दूरी पहले ही वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया गया । जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना को जरिए आरटी सेट प्रसारित किया गया । जिसपर राजगढ़ थाना द्वारा भी घेराबन्दी की गयी । इस दौरान गो-तस्करों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, जिससे एक गो-तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि एक गो-तस्कर जंगल एवं पथरीली भौगोलिक बनावट का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । थाना चुनार, राजगढ़ एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में पिकअप वाहन चालक अल्ताफ उर्फ सोनू पुत्र मुम्ताज अंसारी निवासी शिवरामपुर थाना चाँद जिला भभुआ बिहार गिरफ्तार किया गया। जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज प्रचलित है जबकि फरार अन्य गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत् है। गिरफ्तार अभियुक्त अल्ताफ उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा पिकअप वाहन पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु लदे आठ राशि गोवंशो को बरामद किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने