गोनार्द होटल के सामने कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु का शव

मां की ममता हुई शर्मसार, लोगों में बना चर्चा का विषय।

गोण्डा। जिला मुख्यालय स्थित गोनार्द होटल के सामने विष्णुपुरी क्षेत्र में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला है। होटल गोनार्द के सामने कूड़े के ढेर में फेंका गया था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रोडवेज चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना की जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके में इस संदर्भ में लोगों से पूछताछ की है। अस्पताल में एक-दो दिनों के भीतर हुई डिलीवरी का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस नवजात को इस तरह फेंकने वाले लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
ब्यूरो चीफ गोंडा_ prashant mishra
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने