बाराबंकी: ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद के व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर में लगने वाले शुक्रवार के पटरी बाजार से सम्बंधित कार्य की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है, सर्वे आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल में हुई अतिवृष्टि से व्यापारियों को हुए नुक़सान की भरपाई के लिए व्यापारी संगठन प्रस्ताव प्रस्तुत करे, उसे शासन स्तर पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेजा जा सकता है। 
ज़िलाधिकारी आज लोकसभागार में ज़िला वाणिज्य बंधु एवं ज़िला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा बैडवाल तथा जनपद के विभिन्न व्यपारी एवं उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि भारी वर्षा एवं अतिवृष्टि से हुई हानि की भरपाई के लिए शासन स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाया जा सकता है। इस पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बंध में व्यापारी संगठन समुचित प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बीमा तथा सम्बंधित विभाग में रजिस्ट्रेशन की पूर्ण प्रक्रिया अपना लिए जाने की स्थिति में इस प्रकार की होने  वाले नुक़सान की क्षतिपूर्ति सरल एवं आसान हो जाती है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे व्यापारियों के सम्बंधित विभागों में पंजीकरण हेतु सघन अभियान चलाएं। बैठक में कहा गया कि छोटे व्यापारियों जैसे ठेले और खोमचे वालों का अधिक नुक़सान हुआ। बैठक में इनके लिए सम्बंधित विभाग को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश ज़िलाधिकारी ने दिए। ज़िलाधिकारी ने यह भी कहा कि व्यापारी संगठन इस सम्बंध में अपने सुझाव भी जरूर दें।  उद्योग बंधु की बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड पर फ़ायर स्टेशन के प्रकरण पर शासन से पत्र व्यवहार के साथ ही सम्पर्क कर स्थिति स्पष्ट कराई जाए। उन्होंने कहा कि कुर्सी रोड पर अवस्थापना सम्बंधित कार्यों में लापरवाही के सम्बंध में यूपीसीडा के सम्बंधित अधिकारियों के विरुध्द कार्रवाई के लिए तत्काल विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र लिखा जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को स्टाम्प शुल्क में छूट, बैंक गारंटी रिलीज़ करने जैसे शेष कार्य पत्रावली पर प्रस्तुत कर तत्काल करा लिए जाएं। भूमि उपयोग के परिवर्तन, सड़क चौड़ीकरण, वर्षा उपरांत क्षतिग्रस्त मार्ग आदि कार्यो को शीघ्र नियमानुसार पूर्ण कर लिया जाए।ज़िलाधिकारी ने लखनऊ बाराबंकी मार्ग पर ग्राम मोहम्मद पुर चौकी सफ़ेदाबाद हाईवे के दोनों ओर जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए एक्सीएन लोक निर्माण विभाग एवं हाईवे इंजीनियर को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने