जौनपुर। विधायक रमेश सिंह ने पात्रों को दिया आवास योजना का लाभ, सौंपे प्रमाण पत्र

दैवीय आपदा, गरीब और दिव्यांगो को मिला 478 आवास

खुटहन,जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को समारोह आयोजित कर 478 दिव्यांग जनों, मुसहर और दैवीय आपदा के पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने सभी पात्रों को आवास प्रमाण पत्र देकर उनके हर सुख दुख में कदम से कदम मिलाकर चलते रहने का भरोसा दिया।

श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांग और ग़रीबी जब तक विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ेंगे,तब तक देश विकास की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकता। यह बात हम लोग ही नहीं देश और प्रदेश के मुखिया के तौर पर बैठे मोदी और योगी भी विधिवत समझ रहे हैं। इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य,ब्यवसाय, आवास के अलावा हर सरकारी सुविधाओं में विशेष छूट और सहयोग मुहैया करा रही है। कहा कि यदि हौसला बुलंद हो तो ब्यक्ति के विकास में दिव्यांगता कभी आड़े नहीं आती। ऐसे तमाम प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे समाज में ही आस पास विद्यमान है। जिनसे सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग ब्यक्ति को हमेशा उच्च स्थान दें। उनका उपहास उड़ा कर कभी मनोबल तोड़ने का अपराध न करें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव,बीडीओ गौरवेंद्र सिंह,एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह सोनल, प्रमोद यादव,सिम्मी सिंह, स्वदेश यादव, संतलाल सोनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने