कजरी तीज एंव गणेश चतुर्थी त्योहार को शांतिपूर्वक व उल्लास के साथ लोग मनाये।
 पुलिस सहयोग के लिए तैयार है। गुंडा प्रवृति के लोगों ने विवाद से दूर रहे। अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ेगी क्षेत्राधिकार सदर बृजनंदन राय ने कहा। मंगलवार को थाना कोतवाली नगर में फीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया पीस कमेटी की बैठक में बोलते हुए क्षेत्राधिकारी श्री राय ने कहा कि अगर कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। तुरंत समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। आदर्श नगर पालिका परिषद की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए डीपी सिंह ने कहा कि नगर पालिका की तरफ से चुना व साफ सफाई प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। विसर्जन जुलूस के दौरान राप्ती नदी पर साफ सफाई प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अवगत कारायें। श्री गणपति केंद्रीय समन्वय समिति संरक्षक अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन त्यौहार में समिति का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस समय से निकलेगा तथा प्रति घाट पर पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन करेगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर विमलेश कुमार सिंह,समन्वय समिति महामंत्री डॉक्टर तुलसीश दुबे,भाजपा नेता संजय शर्मा, सभासद मनोज साहू, सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ला,सभासद प्रतिनिधि मनीष तिवारी,भाजपा नेता कुन्नू कश्यप,सभासद संदीप मिश्रा,सभासद सिद्धार्थ साहू,सूरज चौहान,चंदन,अंबरीश शुक्ला,धर्मेंद्र सैनी,कृष्ण कुमार तिवारी सहित तमाम मौजूद रहे।

उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने