हैदर गढ़ बाराबंकी। विकासखण्ड हैदरगढ़ अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक -12-9-23को ग्राम पंचायत सराय रावत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र-सराय रावत पर पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे 02गर्भवती महिलाओ के गोद भराई के साथ 02बच्चों के अन्नप्रासन, पोषण रैली, पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधारोपण  और स्वच्छता जागरूकता के तहत हैंड वॉशिंग और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गयाl
     पोषण माह के उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ हैदरगढ़ प्रवीण विश्वकर्मा द्वारा किया गया, और कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ त्रिवेदीगंज सुश्री आराधना यादव और ग्राम प्रधान सराय रावत द्वारा किया गया l गोद भराई,अन्नप्राशन और पौधारोपण कार्यक्रम को सीडीपीओ त्रिवेदीगंज सुश्री आराधना यादव और ग्राम प्रधान सराय रावत द्वारा संपन्न किया गया l स्वास्थ्य और पोषण के जागरूकता संबंधित आयोजित की गई पोषण रैली को ग्राम प्रधान सराय रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l
   पोषण माह की उपरोक्त सभी कार्यक्रम के रूपरेखा संबंधित परिक्षेत्र की मुख्य सेविका  श्रीमती आशा रानी द्वारा तैयार की गई, जिसे आम जन सहभागिता के माध्यम से सफल आयोजन कराया जाना संभव हुआl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने