औरैया // शासन की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत जिले के भाग्यनगर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों कोठीपुर व बूढ़ादाना को सोमवार को लखनऊ में राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता पुरस्कार दिया गया सोमवार को पंचायती राज निदेशालय अलीगंज लखनऊ के सभागार में विशेष सचिव बी चंद्रकला द्वारा ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट व ग्राम पंचायत बूढ़ादाना के प्रधान मोहित सिंह को राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता का पुरस्कार दिया साथ में कोठीपुर पंचायत की पंचायत सचिव संगीता दोहरे व बूढ़ादाना पंचायत के सचिव रविंद्र प्रताप सिंह, पंचायत सहायक व सफाई कर्मी को भी सम्मानित किया गया है प्रधान कोठीपुर को पहले भी राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा स्वच्छता पर पुरस्कृत किया जा चुका है दोनों ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर काफी काम किए गए हैं।
औरैया :- कोठीपुर व बूढ़ादाना को मिला राज्य स्वच्छता पुरस्कार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
You might like
सभी देखेंError loading feeds! Maybe because the connection failed or the blogger server did not respond to the request.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know