जौनपुर। रमन कुमार यादव ने पत्रकारिता की दुनिया में मचाया तहलका

जौनपुर। जिंदगी सभी को एक मौका देती है पर मेहनत सबको चौंका देती है इसलिए मेहनत करते रहो सफलता जरूर मिलेगी। यह पंक्तियां जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के भीदुना गांव निवासी रमन कुमार यादव पर बिल्कुल सटीक बैठती है। रमन ने न सिर्फ पारिवारिक बिजनेस के इतर मीडिया में रूख किया, बल्कि एक ऐसा मुकाम हासिल किया। जहां पर पहुंचने के लिए लोग रात दिन मेहनत करके भी नहीं पहुंच पाते हैं।

हिंदुस्तान की बात न्यूज़ - नाम के यूट्यूब चैनल ने सफलतापूर्वक एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर लिया है। यूट्यूब की कंपनी ने रमन कुमार यादव को सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया।रमन ने इसका श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया उनका कहना है कि सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें। मीरगंज भीदुना के रमन कुमार यादव मीडिया जगत में कम समय में अपनी पहचान बना ली। शिराजे हिंद की धरती से मीडिया जगत में कदम रखने वाले रमन कुमार यादव प्रिंट मीडिया कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य कर चुके हैं। 

रमन कुमार यादव को बीएससी करने के बाद खुद नहीं पता था कि इस मुकाम तक जाएंगे। वहीं रमन कुमार यादव का लगाव कुछ दिन संगीत से भी अच्छा रहा।रमन ने अपना विचार बताया की शुरू से ही मेरी इच्छा थी कि कुछ ऐसा कार्य करें, जहां से लोग हमें जाने रमन ने जौनपुर जिले के सबसे पुराने अखबार तरुण मित्र प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी कुछ दिन कार्य किया। रमन की प्रतिभा को लोग लोहा मान रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता करते हुए रमन ने हिंदुस्तान की बात न्यूज़ चैनल की शुरुआत की रमन का अपने चैनल के प्रति लगाव, मेहनत को देखते हुए लोग सपोर्ट करने लगे। गांव व जिले के साथियों ने उनका हर संभव मदद किया। आज सभी की देन है कि उनका चैनल 1 लाख से ज्यादा सदस्य वाला चैनल हो गया। चैनल को भले ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है लेकिन वीडियो को करोड़ों लोग देखते हैं। रमन के इस उपलब्धि पर उनके साथी शुभचिंतक अभिभावक शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने