राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।ज्ञान गूदड़ी-भक्तमाली मार्ग स्थित श्रीसीताराम भवन में प्रख्यात श्रीमद्भक्तमाल कथा प्रवक्ता पण्डित जगन्नाथ प्रसाद "भक्तमाली" महाराज (बड़े भक्तमालीजी)    का 125 वां जन्म जयंती महोत्सव एवं 39 वां त्रिदिवसीय प्रिया-प्रियतम मिलन महोत्सव श्रीगोरीलाल कुंज के महंत स्वामी किशोरदास देव जू महाराज के पावन सानिध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है।जिसके अंतर्गत प्रातः 8 से मध्याह्न 12 बजे तक श्रीमद्भक्त माल कथा एवं समाज गायन, सायं 4:30 से रात्रि 7:30 बजे तक भारतवर्ष के मूर्धन्य संतों एवं विद्वानों के प्रवचन व रात्रि 8 से 10 बजे तक दिव्य रासलीला एवं विविध रसमय कार्यक्रम आदि के आयोजन भी प्रारम्भ हो गए हैं।
महोत्सव के संयोजक पण्डित रसिक शर्मा व डॉ. अनूप शर्मा ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 20 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से पूज्य भक्तमाली महाराज द्वारा रचित पदों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन व सत्संग आदि के विशेष कार्यक्रम होंगे।तत्पश्चात मध्याह्न 12:30 बजे संत-ब्रजवासी-वैष्णव सेवा (भंडारा) होगा।
महोत्सव में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख समाजसेवी पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. राधाकांत शर्मा,  मृदुल शर्मा, अभिराज शर्मा, प्रदुम्न शर्मा एवं वासु शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने