बलरामपुर//आज दिनांक 31 - 08 - 2023 को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला कारागार बलरामपुर में निरुद्ध बन्दियों को राखी बाँधने हेतु आये हुए उनके बहनों/ परिजनों के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी बलरामपुर द्वारा शिविर/ कैम्प लगाकर राखी, मिठाई,जलपान की व्यवस्था कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला कारागार बलरामपुर अधीक्षक/ जेलर जी को कमेटी द्वारा सेवा पथ पुस्तक भेंट की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know