मथुरा। :बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर चलाई गई अनोखी महिम, मुहिम के अंतर्गत बहनों के द्वारा राखी बांधते समय भाई की सुरक्षा के लिए हेलमेट भेंट करने का आवाह्न किया गया ! आज रक्षाबंधन के अवसर पर हेलमेट सुरक्षा मुहिम में बड़ी संख्या में लड़कियां और महिला रही शामिल जिन्होंने अपनी भाई की सुरक्षा के लिए अपने भाई को हेलमेट भेंट किये ! समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित को उनकी बहन सरोज भारद्वाज ने राखी बांधते समय समाज को जागरूक करने के लिए हेलमेट भेंट किया ! हमारे अभियान में शामिल होकर बहुत सारी महिलाओं में लड़कियों ने अपने भाइयों को उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट भेद किए हैं क्योंकि टू व्हीलर चलाते समय 80% लोग हेलमेट में लगाने से सिर की चोट के कारण मृत्यु हो जाती है किसी के साथ ऐसा न हो इसके लिए इस तरह के जागरूकता अभियान समय-समय समिति चलाती रही है ! हेलमेट जागरूकता अभियान में सरोज भारद्वाज विनोद दीक्षित, शताक्षी दीक्षित कुलदीप शास्त्री , संध्या चौधरी प्रिंस चौधरी, छवि ,निधि दोनों बहनों ने मनोज कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में भाइयों को राखी बांधते समय बहनों ने हेलमेट अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए भेंट करते हुए बहनो ने कहा हमारा भाई सुरक्षित है तो हम अगली बार भी राखी अपने भाई के साथ मनाएंगे अगर भाई नहीं रहेगा तो राखी हम किस बात के लिए मानेंगे इसलिए आज हमने अपने भाई की सुरक्षा के लिए हेलमेट भेंट करते हुए जागरूक किया है ! संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारे हिंदू धर्म में दो त्यौहार ऐसे हैं जो सुरक्षा से संबंध रखते हैं पहला त्यौहार आज रक्षाबंधन का है दूसरा त्यौहार करवा चौथ का है इन त्योहारों पर हम लोग समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से हर बार पिछले 12 वर्षों से अभियान चलाते हैं जिससे समाज में यातायात नियमों के जागरूकता आए और जनहानि ना हो इसके लिए हम लोग आगे भी प्रयास समिति की तरफ से आगे भी रहेंगे !
त्योहारों पर हम विशेष जागरूकता अभियान चलाते हैं संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know