बाघों की संख्या में हुआ इजाफा तो सम्मानित किये गए कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी
बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट ) । वर्ष 2022 की गणना में दुधवा में 35 और किशनपुर 41 को पीछे छोड़कर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में बाघों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होकर 59 होने पर रोटरी क्लब इंटरनेशनल की बहराइच शाखा द्वारा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन एवं वन्य जीव संरक्षण में विभाग के सहयोग में उत्कृष्ट योगदान हेतु, कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी को रोटरी क्लब के वर्ष 2022-2023 के अध्यक्ष अनिल सिंघल द्वारा उनके पीपल चौराहा स्थित प्रतिष्ठान पर आकर सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि लखमानी ने वर्ष 2006 में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब नामक स्वयं सेवी संस्था का गठन किया और तबसे लगातार पर्यावरण, गौरैया तथा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में विभाग का सहयोग कर रहे हैं, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लखमानी जंगल के निकट के गाँवों में जागरूकता अभियान चलाकर जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को वनों से होने वाले लाभ और जंगल में वन्य जीवों की उपस्थिति का महत्व बताकर वन एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इन 17 वर्षों को यात्रा में लखमानी को अनेकों बार कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी राह नहीं छोड़ी और आगे बढ़ते रहे जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। कतर्नियाघाट में वन्य जीवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, और बाघों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हो गयी है ,इस अवसर पर क्लब के सचिव राजीव श्रीवास्तव क्लब सदस्य सुरेश गुप्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know