*कई मोहल्लों में 20 दिन से नहीं मिला पानी, लोग परेशान*
🖌️🖌️🖌️
अयोध्या - सआदतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन रामपथ से सटे कई मोहल्लों में विगत 20 दिनों से पेयजल का संकट है। नहरबाग, अंगूरीबाग, तेली टोला सहित अन्य क्षेत्रों में पतली पाइप लाइन कटे होने से घरों में पेयजल की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है।
हालांकि गुरुवार को रामपथ पर कहीं भी पाइप लाइन कटने की सूचना नहीं है न ही कोई नलकूप बंद करना पड़ा। सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के पार्षद अर्जुन यादव सोमू ने बताय कि गुरुवार को सुबह से ही पानी आ रहा है आज कहीं पाइप लाइन नहीं कही। जो पाइप लाइने पहले कटी थीं उन्हें कल ही बना दिया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know