चुनार । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड इकाई नारायणपुर की बैठक विकासखंड अध्यक्ष धीरज सिंह की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवशंकरी धाम विकासखंड
- नारायणपुर पर हुई, जिसमें 10 अगस्त को रामलीला मैदान में एनपीएस के खिलाफ पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों व शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों के धरने में प्रतिभाग करने हेतु रणनीति पर चर्चा हुई।
विकासखंड नारायणपुर के शिक्षक संघ के कार्यकारिणी के सदस्यों ने 100 सदस्यों की सूची प्रस्तुत की जिसमें से 53 शिक्षकों ने अपना रिजर्वेशन कर लिया है शेष शिक्षक एक दो दिन में रिजर्वेशन करा लेंगे। अध्यक्ष धीरज सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली में होने वाली रैली में प्रतिभाग करें। बैठक में बैठक में मंत्री राकेश सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रमेश लाल श्रीवास्तव, आनंद शंकर, आदेश पांडेय, रत्नाकर पाण्डेय, सुभाष, सत्यदेव, मनोज, आदिशंकर, श्रीकांत, सुनील, राजकुमार, अमित, संतोष इत्यादि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know