कछवां । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार का पंद्रह वर्षीय पुत्र राहुल मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बाइक से अपने मित्र के साथ पाहो बाजार जा रहा था कि रास्ते में एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिया से बाइक टकरा गया। जिससे बाईक पर पीछे बैठा राहुल उम्र 15 वर्ष के सर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। घायलावस्था में गांव एवं परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए। पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही राहुल की मौत हो चुकी थी। वहीं राहुल अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। और कक्षा दसवीं में श्री शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हॉसीपुर में पढ़ता था । राहुल से दो छोटी बहनें हैं बड़ी बहन की शादी हो चुकी है पिता का साया पहले ही उठ चुका है। मां मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करती थी। जहां राहुल की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि बाइक पुलिया से टकराने के बाद पीछे बैठे राहुल के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know