सक्तेशगढ़।चुनार कोतवाली क्षेत्र के बाबा सिद्धनाथ की दरी के कुंड में बुधवार की दोपहर उतराया युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से बाहर निकवाया। शव की पहचान राजातालाब निवासी के रुप में हुई। जो मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकला था। पुलिस ने शव मोर्चरी हाउस भेज दिया है। चुनार कोतवाल त्रिवेणीलाल सेन बताया कि दोपहर लगभग बारह बजे सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के बाबा सिद्धनाथ की दरी के कुंड में एक 18 वर्षीय युवक का शव उतराया मिला। दरी पर मौजूद लोगों ने शव उतराया देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर निवासी रवि पटेल पुत्र घनश्याम पटेल के रुप में की। पुलिस की सूचना पर मृतक के चाचा दीपक पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान लापता भतीजे रवि के रुप में की। पहचान के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा दीपक ने बताया कि 28 अगस्त को रवि घर में मोबाइल पर फ्री फायर खेल रहा था। जिस पर उसकी मां ने फटकार लगा दी थी। मां की डांट से क्षुब्ध होकर रवि 28 अगस्त को साइकिल से कहीं निकल गया था। काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर स्थानीय थाने पर सूचना दी थी। चुनार पुलिस से सूचना मिली कि बाबा सिद्धनाथ की दरी कुंड में युवक का शव उतराया मिला है। मृतक रवि तीन भाइयों में बड़ा था। दो भाई राजकुमार 15 व 12 वर्षीय नीतेश हैं। चाचा दीपक ने बताया पूर्व में भी एक बार फतेहपुर भाग गया था। काफी खोजबीन के बाद उसे वहां से बुलाया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know