शिक्षा ही विकास की कुंजी है:- राज्यमंत्री
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आयीं प्रदेश की राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम तमाचपुर में आयोजित चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सभी प्रकार की पेंशन, खाद्यान्न वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा, मिशन कायाकल्प, एमडीएम, टीकाकरण, पुष्टाहार वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं आनलाइन हैं। योजना की पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति आनलाइन आवेदन कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। यदि कोई समस्या आती है तो सम्बन्धित ब्लाक से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराएं।
राज्य मंत्री गौतम ने ग्रामवासियों का आहवान किया कि अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है।
गांव, गरीब, किसान, शिक्षा व स्वास्थ सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है, मिशन कायाकल्प अन्तर्गत स्कूल भवनों का कायाकल्प कराया जा रहा है। आज हमारे विद्यालय कान्वेंट स्कूलों की भांति बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन, पुस्तक, ड्रेस इत्यादि सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने ग्राम की महिलाओं का आहवान किया कि अपना तथा अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। गांव की सभी धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं तथा छोटे बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र भेज कर आईसीडीएस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ प्राप्त करें।
एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में बताये तथा ज़रूरतमन्द लोगों तक बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की इसी मंशा को पूरा करने के लिए ग्राम में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
इससे पूर्व ग्राम तमाचपुर पहुंचने पर सीडीओ ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। जबकि स्कूली छात्रा ने स्वागतगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं एवं पुरूष मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know