जौनपुर। चोरों ने कई घरों से उड़ाया लाखों का माल लेकर चंपत
  
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सडेरी सुजियामऊ व अर्धपुर गांव में चोर घर में घुसकर लाखो के गहने और नगदी उठा ले गए।
       
सुजियामऊ निवासी महेश उपाध्याय ने थाने पर दिए तहरीर में बताया की सुबह जब घरवाले सो कर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा था पेटी और अटैची घर घर के पूर्व खेत में पड़ी थी। पीड़ित ने बताया कि घर से चोरों ने सोने का मंगल सूत्र,सोने का एक मांग टीका, एक चांदी का छागल, पायल उठा ले गए और घर के कपड़े खेत में ही छोड़ दिया है। इस समय घर बनाने का काम चल रहा है जिससे बैंक से पैसा लाकर रखा था। जिसमे से 60 हजार रुपये भी ले गए। वहीं उसी रात्रि सडेरी गांव में चोरों ने कमला देवी के घर में से ताला तोड़कर दो पायल व नगदी पांच हजार रुपए उठा ले गए। कमला देवी अपने पुत्र के साथ बीमार रिश्तेदार को देखने गई थी सुबह पड़ोसियों ने देखा तो उनको सूचना दी चोरों ने उसी रात थाना क्षेत्र के अर्धपुर गांव के दो घरों में चोरी करने का प्रयास किया। अर्धपुर में ओमप्रकाश सिंह के घर के अंदर घुस गये घरवालों के जागने पर शोर मचाने पर भागने में सफल रहे। वहीं बगल में रामखेलावन पाण्डेय घर के आंगन में घुसकर घर के ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन घर वाले जागकर शोर मचाया और चोर भागने में सफल रहे। इस घटना से आस पास लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने