जौनपुर। 16 लोगों का 819870 वापस कराया, ठगी के हुए थे शिकार
जौनपुर। जिले के साइबर सेल और पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए 16 व्यक्तियों के खाते में कुल रुपया 819870 रूपये वापस कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा माह जुलाई व अगस्त में साइबर ठगी के शिकार हुए कुल 16 व्यक्तियों के खाते में आठ लाख उन्नीस हजार आठ सौ सत्तर रूपया की धनराशि वापस करायी गयी। उन्होने बताया कि साइबर क्राइम से प्रभावित व्यक्तियों अंकित निषाद निवासी केराकत का 15000, मो0 एहसान खान निवासी कोतवाली का 25000, स्वतंत्र कुमार निवासी जलालपुर का 2165, सरस्वती देवी निवासी मछलीशहर का 37950, सन्दीप गुप्ता निवासी बक्सा का 40000, गौरव यादव निवासी सिकरारा का 10000, प्रमोद कुमार यादव निवासी मडियाहूँ का 10000 व सुपर नाज ट्रेडर्स का शाहगंज का 432590, कृष्णा विश्वकर्मा निवासी कोतवाली का 12000, सच्चिदानन्द मौर्या निवासी मछलीशहर का 5000,शैलेन्द्र कुमार निवासी चन्दवक का 15000,अनुज कुमार निवासी मछलीशहर का 65000,रोहित कुमार सिंह निवासी चन्दवक का 15000 ,जितेन्द्र सिंह यादव निवासी सुजानगंज का 51165, ओमदत्त पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी तेजी बाजार का 80000 तथा इन्द्रजीत सरोजनिवासी मीरगंज 4000 वापस कराया गया।
पैसा वापस कराने वाली साइबर टीम में हे0का0 ओपी जाय, का0 संग्राम सिंह यादव, सत्यम गुप्ता, का0 चन्दन कुमार यादव, का0 सुगम शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know