वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो फिर तो जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है। मैं जानता हूं कि आज कल काशी में आप लोग बहुत व्यस्त हैं। काशी में रौनक बहुत ज्यादा हो रही है। देश दुनिया से हर रोज हजारों शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। इस बार सावन की अवधि भी अधिक है। इस बार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड संख्या में आना तय है। इसके साथ एक और रिकॉर्ड बनना तय है।प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा, अब जे भी बनारस आई, ऊ खुश होके ही जाई। आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों से लोगों की शिकायत थी कि वे योजनाएं कमरों में बैठकर बनाती थी।जमीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है, तब की सरकारों को पता नहीं चलता था। अब तक जिन्होंने भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाई, वे लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का सही लाभ, सही मायनों में, सही लोगों तक पहुंच रहा है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने