औरैया // प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वालों में पुलिस ने 3 तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया भागने के दौरान पुलिस पर फायर करने पर जवाब में पुलिस ने फायरिंग की इससे एक गोली तस्कर के पैर में लगी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एक कार बरामद की है पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आरोपियों से पूछताछ की घायल को डॉक्टर ने सैफई रेफर कर दिया गुरुवार की शाम सहार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ किचहैया गोपालपुर के पास प्रतिबंधित पशु का मांस तस्करी के लिए ले जा रहे हैं इसकी जानकारी पर पुलिस ने दबिश देकर पांच क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया वहीं पुलिस के आने की सूचना मिलने पर मांस तस्कर मौके से कार से भाग निकले थे इस बीच पुलिस ने पूछताछ के बाद 8 तस्करों के खिलाफ देर रात नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी थी तभी देर रात प्रतिबंधित मांस तस्करों की कार बेला की तरफ आने की सूचना मिली इस पर पुलिस की टीम सक्रिय की गई पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि सहार-बिधूना रोड पर पुलिस तस्करों की तलाश में थी,इसी बीच एक कार आने पर जब पुलिस ने रोकना चाहा तो कार सवार तीन व्यक्ति उतर कर पैदल भागने लगे, पुलिस ने भाग रहे तस्करों को घेर लिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस से घिरा देख उनमें से एक तस्कर ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह वहीं पर गिर गया घायल आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद कफील निवासी गांव पुर्वा रावत बताया वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर पुर्वा रावत सहार निवासी शाकिर व जालौन जिले के गांव बदनपुरा सरावन थाना गोहन निवासी अमानत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया घायल आरोपी को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार शाम 10 बोरों में बंद प्रतिबंधित मांस, तराजू, गडसा, दो छुरी बरामद की थी जबकि देर रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार 3 आरोपियों से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक कार के अलावा मोबाइल बरामद किए हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग अछल्दा, फफूंद से प्रतिबंधित मांस ले जाकर जालौन जिले में महंगे दामों में बेचने का काम करते है पुलिस अधीक्षक ने बताया इस प्रकरण में आठ कि खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है फरार चल रहे पांच आरोपियों में बेला के नुनारी निवासी रिंकू, सहार के पुर्वा रावत निवासी अनीश, एहसान, हसमुद्दीन व गोहन थाना के बदनपुर सरावन निवासी विश्वनाथ की तलाश है पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातर दबिश दे रही है।
औरैया :- मुठभेड़ में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know