राजीव पांडेय की भोजपुरी हॉरर फिल्म "पूरनमासी" का फर्स्ट लुक आउट .!

                         भोजपुरी फिल्मों का हॉरर जॉनर बहुत ही पुराना है। भोजपुरी में हॉरर फिल्में बहुत पहले से बनते आईं हैं । बैरी कँगना जैसी कालजयी हॉरर फ़िल्म भी भोजपुरी में ही बनी थी जिसे आज तक पसन्द किया जाता है । ऐसी ही एक घटना के ऊपर निर्मल मालती एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म बनी है पूरनमासी । पूरनमासी फ़िल्म बनकर तैयार हो गई है और आज पटना में विधिवत प्रेस बुलाकर इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया। फ़िल्म के निर्माता सह मुख्य अभिनेता राजीव पाण्डेय हैं व इस फ़िल्म का लेखन व निर्देशन किया है संजीव पांडेय ने । पटना में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव पांडेय, संजीव पांडेय, संजय सिंह मौजूद रहे । 

                               फ़िल्म पूरनमासी के मुख्य कलाकार हैं नवोदित राजीव पांडेय , निधि झा, अवधेश मिश्रा, अमृता पांडेय, सुबोध सेठ, संजीव पांडेय, सीपी भट्ट,अनिता रावत, डॉ राजेन्द्र यादव व अभिषेक सिंह गोलू । इस फ़िल्म के को प्रोड्यूसर हैं मधु पांडेय व एसोसिएट डायरेक्टर हैं अवधेश कुमार । चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हैं कौशल कुमार। फ़िल्म के छायाकार हैं दिनेश सिंह बिष्ट, इपी हैं मयंक पांडेय । फ़िल्म के गीत लिखे हैं मनोज मतलबी ने जिन्हें संगीतबद्ध किया है गोविंद ओझा ने। फाइट मास्टर हैं प्रिंस मिश्रा, डांस मास्टर हैं सुदामा मिंज । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने