मिर्जापुर के चार किशोर वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर रात में लूटपाट करते थे। चारों को मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने खोचवा क्षेत्र स्थित एक ढाबे के समीप से गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटे गए सात मोबाइल, 5250 रुपये और एक बाइक बरामद की गई है। शुक्रवार को चारों को अदालत में पेश करके बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पूछताछ में किशोरों ने कहा कि मौज-मस्ती करने के साथ ही अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के खर्च पूरे करने के लिए लूटपाट करते थे। कछवा रोड क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात एक व्यक्ति को मारपीट कर उसका मोबाइल और पैसा चार लोगों ने लूट लिया था। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि खोचवा में एक ढाबे से थोड़ी दूरी पर 15-16 साल की उम्र के चार लड़के अकारण ही खड़े हैं।सूचना के आधार पर दरोगा सुशील पांडेय, योगेंद्र यादव, अतुल मिश्र व अमित पांडेय और कांस्टेबल आशुतोष सिंह व पंकज सिंह के साथ घेराबंदी कर चारों को पकड़ा गया। चारों मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के कजरहवा व गोसाई तालाब और कटरा कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी व शुक्लहां के रहने वाले हैं। तीन की उम्र 16 वर्ष और एक की उम्र 15 वर्ष है।पुलिस की पूछताछ में चारों किशोरों ने बताया कि वह नेशनल हाईवे पर रात में 10 बजे के बाद बनारस, भदोही और प्रयागराज तक घूमते रहते थे। घर पर बता देते थे कि दोस्त के यहां जा रहे हैं। बाइक पर सवार होकर कोई अकेले जाता दिखता था तो उसे ओवरटेक कर रोक लेते थे और मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीन लेते थे।

लूटा गया मोबाइल मिर्जापुर में ही बेच देते थे। जो पैसा मिलता था, उसे आपस में बांट करके चारों मौज-मस्ती करने के साथ ही अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे। चारों ने बताया कि वह बीते छह-सात महीने से हाईवे पर लूटपाट का काम कर रहे हैं, लेकिन पहली बार पकड़े गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने