जौनपुर। सीएम का पुतला फूंकने में 21 पर मुकदमा दर्ज,पांच गिरफ्तार

जौनपुर। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के मामले में केराकत कोतवाली पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 5 लोग पकड़े गए हैं। जिनका चालान भेज दिया गया।
         
कोतवाल जेपी यादव ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से परेशान होकर केराकत ब्लॉक क्षेत्र के बराई, बेहड़ा तथा आसपास के अनेक गावों के अनेक तथाकथित किसानों ने गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षेत्रीय सांसद वीपी सरोज का पुतला फूंका। इस मौके पर नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की। मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला पुतला जलाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन ने देर रात 20 नामजद और 1 अज्ञात सहित 21 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा, 147, 153, 341, 504, 505 (2) और (6) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी ओर इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिजनों की शिकायत है कि जो घटना में शामिल थे पुलिस उन्हें नहीं गिरफ्तार की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने