तहसील क्षेत्र से संबंधित अनेक विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्य अभियंता देवी पाटन मंडल दीपक अग्रवाल को संबोधित ज्ञापन उनके सहायक मनोज सिन्हा को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि मुख्यमंत्री के मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों को 18 व नगरीय क्षेत्रों को 22 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश दिया गया है। बावजूद इसके उपखंड उतरौला नगर एवं ग्रामीण के अधीन समस्त फीडरों में वर्तमान समय में महज पांच से छह घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र उतरौला को इनपुट 33 केवी उपकेंद्र इटई मैदा से प्राप्त होता है जिसका निर्माण वर्ष 2007-8 में किया गया था। घोर भ्रष्टाचार के चलते इसका निर्माण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कर दिया गया था। प्रत्येक वर्ष बरसात व बाढ़ के समय यहां पानी भर जाने के कारण समस्त फीडरों की आपूर्ति हफ्तों ठप हो जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने हेतु विद्युत उपकेंद्र बलरामपुर से उतरौला के लिए खाबो एवं तार को ठीक करा कर बाढ़ व बरसात में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल रखी जा सकती है।
विद्युत उपकेंद्र उतरौला ग्रामीण के अधीन चमरूपुर, श्रीदत्तगंज, मिश्रौलिया एवं महुआ फीडर संचालित फीडरों के लाइनमैन रात्रि कालीन विद्युत मोटरों एवं टावरों को कटिया कनेक्शन देने हेतु अधिकांश समय शटडाउन में डालकर विद्युत आपूर्ति बाधित करते हैं। इन चारों फीडरों पर कटिया कनेक्शन के कारण लोड अत्यधिक बढ़ जाता है। ओवरलोड होने के कारण बार-बार बिजली ट्रिप होता है और हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। उतरौला ग्रामीण उप केंद्र के चारों फीडर के तार अत्यंत जर्जर होने के चलते तार बार-बार जलकर टूट जाते हैं। उप केंद्र उतरौला नगर आईपीडीएस के पावर अभियंता एवं लाइनमैन का भी यही हाल है इस कारण नगर क्षेत्र में मात्र 10 से 11 घंटे ही बिजली मिल पाती है। उतरौला ग्रामीण के लिए बढ़या भैसाही में प्रस्तावित एक अन्य उपकेंद्र धन न होने के कारण संचालित नहीं हो पा रहा है। नगर क्षेत्र में भी अधिकांश समय शट डाउन रहता है।
उपरोक्त समस्याओं को समय रहते दूर करने, बढ़या भैसाही विद्युत उपकेंद्र हेतु धन आवंटित करने, दोषी लाईनमैनों की संविदा समाप्त करने, एसएसओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव करने, मुख्यमंत्री के मंशानुसार निर्धारित रोस्टर के मुताबिक निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know