अवैध तमंचा व कारतूस  सोने-चांदी के चोरी के जेवरात व लैपटॉप सहित दो बदमाश गिरफ्तार






बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस ने सोमवार को चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। दो शातिर चोरों को सोने चांदी के जेवरात, नकदी औरलैपटॉप समेत अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद सामान को पुलिस ने सीज कर दिया है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी गैंगस्टर का है, उसके विरुद्ध 22 मुकदमें दर्ज हैं।कोतवाली देहात में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने चोरियों का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज रायपुर राजा सूरज कुमार, एसआई अनिल यादव की टीम ने रंजीतपुर गांव के निकट से दो लोगों को गिरफ्तार किया। 


इनके पास से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, 11 चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी पायल, एक मोबाइल, 1590 रूपये नकदी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है। दोनों की पहचाना रवि कश्यप उर्फ नौरंगी पुत्र सुंदर निवासी ताजपुर गोबरहा रानीपुर और गौतम मिश्रा पुत्र दुर्गा शंकर मिश्रा निवासी नलकूप कालोनी कोतवाली देहात के रूप में हुई है। इन सभी के विरुद्ध चोरी, आयुध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रवि कश्यप के विरुद्ध पहले से विभिन्न थानों में 22 मुकदमा दर्ज है। वह गैंगस्टर का अपराधी है। जबकि दूसरे आरोपी के विरुद्ध चार मुकदमा दर्ज हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने