उत्तर प्रदेश,
जनपद-सिद्धार्थ नगर,इटवा ,सिद्धार्थ नगर ।
विकास क्षेत्र इटवा की ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग में लाखों की लागत से बनाई जा रही इंटरलॉकिंग रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण कार्य में खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, तो वहीं मानकों की दुहाई देने वाले जिम्मेदार इस ओर जानबूझकर अनभिज्ञ व लापरवाह बने हुए हैं । बताते चले की ग्राम सिसवा बुजुर्ग में इंद्रासन शुक्ला के घर से नहर तक इंट्रलाकिंग कार्य कराया जा रहा है ,जिसमे नीचे जहां मिट्टी और कच्चे ईट का धडल्ले से किया जा रहा है । मनरेगा निधि से लाखों रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में बनाई जा रही बॉक्सिंग में खुलेआम पीली व कच्चे ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, इसके अलावा भारी मात्रा में बालू का प्रयोग किया जा रहा है और इंटरलॉकिंग रोड के नीचे पीलीं ईंटों की की कुटाई कराई जा रही है, जो मानकों के साथ खिलवाड़ है। कुल मिलाकर उक्त गांव में बन रहे इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में हर स्तर पर मानक विहीन कार्य कराकर बड़ी धांधली की जा रही है और सरकारी पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। वहीं पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बनें हुए है और निर्माण कार्य की मानटरिंग नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी आलोक कुमार शुक्ला सहित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी समेत आला अफसरों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने