रेडक्रास का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा - डीएम 



विश्व रेड‌क्रास दिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर 
डीएम के कुशल निर्देशन में 2124 सदस्यों ने ग्रहण की आजीवन सदस्यता 
बहराइच ।  जनपद में  विश्व रेड‌क्रास दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजन के साथ-साथ  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान चेयरमैन सरकार सर‌जीत ने इण्डियन रेड‌क्रास सोशायटी द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में चलाए गये सदस्यता अभियान में 2124 सदस्यों को आजीवन सदस्य बनाया गया।  साथ ही रक्तदान शिविर के माध्यम से 376 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।  इसके अलावा कुष्ठ आश्रम ,  वृद्धाश्रम एवं अन्य स्थानों  पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दवाएं एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। 
इण्डियन रेड‌क्रास सोसायटी बहराइच द्वारा किये जा रहें कार्यों की प्रशंसा महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा गत माह में बैठक के दौरान की गई थी। प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य पी0 एल0 बाजपेई ने रेडक्रास की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।  राकेश चंद श्रीवास्तव ने रेडक्रास स्थापना के कारण एवं महत्व के बारे में बताया । आजीवन सदस्य अजय शर्मा ने रेडक्रास द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दैवीय आपदा, प्राकृतिक आपदा आदि में रेडक्रास ने प्रभावित लोगों की मदद की है एवं करता रहेगा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि रेडक्रास का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा है । इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सभी लोगों को निःस्वार्थ भाव से सेवा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल की मंशा के अनुरूप जनपद को 2025 तक क्षय रोग से मुक्त करने के लिए रेडक्रास के सभी सदस्यों को क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण में मदद करनी चाहिए। साथ ही रेडक्रास में अधिक से अधिक सदस्यों की जोड़ने व रक्तदान शिविर आयोजन के लिए लगातार अभियान भी चलाया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने सभी आजीवन सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किया । 
चेयरमैन सरदार सरजीत सिंह के नेतृत्व में रेडक्रास प्रबंधकारिणी ने जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित करने साथ -साथ उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। 

विश्व रेड‌क्रास दिवस के अवसर पर आजीवन सदस्य शरद श्रीवास्तव ने 16वीं बार रक्तदान कर शिविर का उद्‌घाटन किया। राजेश सिंह एवं ममता सिंह दंपत्ति ने भी रक्तदान किया। 
इस अवसर पर डा० अर्चना सिंह, डा० एसपी सिंह, अशोक प्रजापति (सीटीओ), सरदार "परविन्दर सिंह सम्मी ",  डा० अभिषेक अग्निहोत्री , डा गुंजन भटनागर, कुंवर दिवाकर सिंह, आदित्यभान सिंह, जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।






Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने