जौनपुर। शास्त्री पुल पर चार पहिया वाहनों पर रोक, रूट डायवर्जन

जौनपुर। शहर में जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल पर चार पहिया वाहनों के आवागमन पर 15 अप्रैल से पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दिया है। बताया गया है कि उक्त मार्ग पर स्थित शास्त्री सेतु की एक्सपेंशन ज्वाइंट रेलिंग क्षतिग्रस्त है, जिसके स्थान पर नया एक्सपेंशन ज्वाइंट एवं रेलिंग का कार्य तथा वियरिंग में आयलिंग ग्रीसिंग इत्यादि का कार्य किया जाना है। एक्सपेंशन ज्वाइंट में कंक्रीट का भी कार्य सम्मिलित है। जिसकी कास्टिंग, क्वैरिंग भी की जानी है उक्त अवधि तक कोई भी वाहन पुल के ऊपर चलाया जाना संभव नहीं, पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत कराए जाने में कम से कम एक माह का समय लगना सम्भावित है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत शास्त्री सेतु पर समस्त वाहनों दो पहिए वाहनों को छोड़कर का आवगमन पूरी तरह से कल 15 से निषेध कर दिया जाएगा। उक्त अवधि के लिये शास्त्री सेतु से गुजरने वाले वाहनों का यातायात रुट डायवर्ट किया गया है। शाहगंज की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन पुर्वांचल विश्वविद्यालय, करंजाकला मोड़ से करंजाकला, से छबीलेपुर से छुन्छा पुल से बसारतपुर होते हुए हाइवे पर जाएंगे। प्रयागराज की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आरटीओ तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर, से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जाएंगे।  वाराणसी की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आरटीओ तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर से प्रसाद तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जाएंगे। भदोही की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आरटीओ तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुए जमैथा पुल से धर्मापुर, से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जाएंगे।आजमगढ़ की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन प्रसाद तिराहा, धर्मापुर से जमैथा पुल से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग से आरटीओ तिराहा होते हुये होते हुए भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी की तरफ जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने