जौनपुर। धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता की जयंती

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथी उनके विचारों व सिद्धांतों की चर्चा की गई उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

कस्बे के मोहल्ला सिपाह में डॉ भीमराव अंबेडकर संगोष्ठी बसपा नेता जफर मंसूरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि बसपा मंडल प्रभारी सिरजू प्रसाद (बाबा) ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में डॉ अंबेडकर का अहम योगदान है। उन्होंने गरीबों ,अतिपिछड़ों को सामाजिक, समानता ,उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार दिलाने का प्रयास किया। साथ ही धार्मिक स्वतंत्रता और संपत्ति का अधिकार भी दिलाया। नगर अध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर की प्रेरणा से शोषित और वंचित समाज विकास के मार्ग पर अग्रसर है वर्तमान दौर में भी उनके विचार प्रासंगिक है। इसी क्रम में उमाशंकर चौरसिया ने कहा कि जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए एवं हम पहले और अंत में भारतीय हैं। कहने वाले भारतीय संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव रामजी आम्बेडकर जी बाबा साहब का जीवन यह प्रेरणा देता है कि चाहे आप किसी भी वर्ग, तबके या जाति से हों परंतु यदि हौसलों में जान है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,आपके साहस और सफलता का परचम एक दिन ज़रूर लहराएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सत्य प्रकाश गुड्डू ने किया। इस अवसर पर तहसीलमुलहक बन्ने, जयप्रकाश, बाबा तिवारी, फूलचंद पटेल, सुभाष नेता,  रमाशंकर व रामाश्रय आदि लोग मौजूद रहे। इसी बीच कस्बे के अंबेडकर वार्ड में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समस्त राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं में सपा विधानसभा प्रभारी राज मूर्ति सरोज,रंजीत भोजवाल, उमाशंकर चौरसिया, प्रवक्ता नवरत्न कुमार, चेता साईं, विश्वनाथ जायसवाल, सुरेश सोनी, अनुपमा सिंह पटेल व राजीव जायसवाल ने कहा बाबा साहब को सामाजिक समरसता व महिलाओं को पुरुषों के बराबरी का अधिकार दिलाने में प्रयासरत रहे। बाबा साहब की जयंती पर समाजसेवी आलोक कुमार गुप्ता पिंटू की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजमूर्ति सरोज, उप निरीक्षक केशव प्रसाद ,कांस्टेबल विनोद कुमार, शिवांश ओझा ,कांस्टेबल लक्ष्मीकांत गुप्ता,तमजीदअशरफ, रितेश मौर्या, सत्य प्रकाश अच्छेलाल वेद प्रकाश,  अजय कुमार व राजीव जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने