*सीएचसी अधीक्षक पयागपुर ने  संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*


*संवाददाता: राम कुमार यादव*

पयागपुर/  बहराइच | सीएचसी पयागपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पूरे माह चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान जन जागरूकता हेतु आशाओ को प्रशिक्षण व प्रचार सामग्री देकर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । इस संचारी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों की आशा बहू एवं संगिनी को विधिवत प्रशिक्षण देने का काम भी सीएचसी अधीक्षक पयागपुर के नेतृत्व में  किया जा रहा है। ताकि  ग्रामीण अंचलों में गर्मी के दिनों में संचारी रोग न फैलने पाए;  इसके लिए ऐतिहाती कदम उठाया जा रहा है |  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्साधीक्षक, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी गण, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अनुपम शुक्ला के द्वारा आशा बहुओं एवं संगिनी को ग्रामीण अंचलों में सभी लोगों के घर तक इस अभियान को पहुंचाने की जानकारी दी जा रही है जिससे आम जनमानस तक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को पहुंचाया जा सके।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर थानेदार, डॉक्टर विकास वर्मा, डॉ शरद भारती, डॉ रमेश चंद्र, बीपीएम अनुपम शुक्ल सहित तमाम आशा बहू एवं संगिनी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने