*प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री स्व.बाबू जगजीवन राम की जयन्ती मनाई*



बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट )भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री स्व.बाबू जगजीवन राम की 115 वीं जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा छावनी स्थित आवासीय कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदर्श कुमार अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी के प्रयत्नों से गांव - गांव तक डाक और तारघरों की व्यवस्था का भी विस्तार हुआ। रेलमंत्री के रूप में बाबूजी ने देश को आत्म-निर्भर बनाने के लिए वाराणसी में डीजल इंजन कारख़ाना,पैरम्बूर में 'सवारी डिब्बा कारख़ाना' और बिहार के जमालपुर में 'माल डिब्बा कारख़ाना' की स्थापना की। सन 1946 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार में शामिल होने के बाद वह सत्ता की उच्च सीढ़ियों पर चढ़ते चले गए l और तीस साल तक कांग्रेस मंत्रिमंडल में रहे। पांच दशक से अधिक समय तक सक्रिय राजनीति में रहे बाबू जगजीवन राम ने सामाजिक कार्यकर्ता, सांसद और कैबिनेट मंत्री के रूप में देश की सेवा की। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी कि श्रम,कृषि,संचार,रेलवे या रक्षा,जो भी मंत्रालय उन्हें दिया गया उन्होंने उसका प्रशासनिक दक्षता से संचालन किया l और उसमें सदैव सफ़ल रहे। किसी भी मंत्रालय में समस्या का समाधान बड़ी कुशलता से किया करते थे।दलित वंचित और शोषितों के लिए राजनीतिक गलियारों में आवाज उठाई उन्हें हक और न्याय दिलाने के लिए झंडे बुलंद किए।इस अवसर पर कांग्रेस आउटरीच विभाग के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर नाथ शुक्ल,रमाकांत त्रिपाठी ,जिला सचिव हमजा शाहिद,खालिद हिशामी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने